बिलासपुर। भारत का पहला मल्टी स्पोर्टस बीच गेम्स 2024 दीव में आयोजित किया गया था। इस राष्ट्रीय स्तर के दीव बीच गेम्स में भारत के करीब 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के महिला-पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और पुरूष खिलाड़ियों 117 अंक और महिला खिलाड़ियों ने 79 अंक प्राप्त कर टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर भारत देश के पटल पर छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इस प्रथम बीच गेम्स में प्रथम विजेता होने का गौरव छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों के नाम रिकार्ड दर्ज हो गया है।
छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों / अधिकारियों का विस्तृत विवरण
महिला खिलाड़ियों के नाम- मोनिका पोटाई,सरिता पोयम, अनिता गोटा,दुर्गेश्वरी कुमेटी, शिक्षा दिनकर, डिम्पी सिंह।
पुरूष खिलाड़ियों के नाम- राजेश सलाम, मोनू नेताम,राकेश कुमार वरदा,श्याम लाल सोरी, अतीफ रजा खान, अखिलेश कुमार
कोच -संतोष शोरी
तकनीकी अधिकारी-प्रेमचंद शुक्ला, पुष्कर दिनकर
प्रतियोगिता निदेशक- डा.राजकुमार शर्मा
खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर बढ़ाया मान
जैसा कि पिछले कई वर्षों से विभिन्न राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत, कास्य पदकों पर कब्जा कर अपना लोहा मनवा लिया है। ठीक उसी के अनुरूप छत्तीसगढ़िया मलखंब खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का मान रखा है।
राष्ट्रीय स्कूल गेम्स का होगा आयोजन
8 से 12 जनवरी 2024 तक उज्जैन, मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्कूल गेम्स आयोजित है। इसमें छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों के पदक जीतने की प्रबल संम्भावना है। इसके बाद 21 से 24 जनवरी तक तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली में खेलो इंडिया 2024 का आयोजन होने जा रहा है इसमें भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है और मेडल जीतने की आशा है।
जीतने पर सभी ने दी शुभकामनाएं और बधाई
छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों के विजेता होने पर सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा, अनिल टाह, संरक्षक और भू.पू. बीडीए अध्यक्ष, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ, डा. राजकुमार शर्मा, महासचिव, छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ, विरेंद्र तिवारी, बिसन कसेर उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, कोच मनोज प्रसाद, पुष्कर दिनकर, प्रभात कुमार, डा. कृष्ण मुर्ति तिवारी, किशोर दास वैष्णव, दिलीप तिवारी, कमल किशोर निकुंज, सौरभ पाल,देवराज तिवारी, राजेंद्र पटेल, डा.प्रमोद यादव, कृष्णा यादव, मृणाल मूले,मिलींद भानदेव , विशाल दुबे और छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं और बधाई दिया है।