मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरफ्तार : देसी पिस्तौल के बल पर वारदात को दिया था अंजाम, 16 लाख का सामान जब्त

सरगुजा जिले में पुलिस ने देसी पिस्पतौल के पर मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update:2024-12-28 17:07 IST
गिरफ्तार आरोपीFive accused arrested, motorcycle robbery, Surguja news- Ambikapur news, chhattisgarh news
  • whatsapp icon

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस ने देसी पिस्तौल के बलपर मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी रोहतक, हरियाणा के निवासी हैं। सरगुजा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना सीतापुर पुलिस, विशेष पुलिस टीम और साइबर सेल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया है। 

पुलिस की टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की। सभी आरोपी गांधीनगर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि, वे गुंडागर्दी के आधार पर पर जमीन संबंधी विवादों का निपटारा करने के लिए और शहर में घूमने के लिए सीतापुर से मोटरसाइकिल को लूटा था। 

बरामद किया गया सामान

जब्त किए गए सामान की कीमत 16 लाख रुपये 

मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, स्कार्पियो वाहन, 7 डंडे, 6 मोबाइल, 1 जिओ फाइबर और लूटी गई मोटरसाइकिल की जलाई गई टुकड़ी और नंबर प्लेट का टुकड़ा बरामद किया है। जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

Similar News