मंत्री ने मोबाइल उपयोग पर दिए टिप्स : कहा- मोबाइल में हम लीन हो चुके हैं, सुधरने की जरुरत, सुनिए वायरल VEDIO 

बलरामपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मोबाइल फ़ोन के कम उपयोग को लेकर टिप्स दिए। उनके टिप्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ;

Update: 2024-11-25 04:16 GMT
Women and Child Development Minister Laxmi Rajwade
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मोबाइल के कम उपयोग पर टिप्स साझा किए
  • whatsapp icon

संतोष कश्यप- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने लक्ष्मी राजवाड़े मोबाइल कम उपयोग पर टिप्स दिए। राजवाड़े बलरामपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन मैच पर पहुंची थी। जहां पर मंच से उन्होंने मोबाइल फोन का उपयोग कम करने को लेकर के टिप्स साझा किया। वहीं अब मोबाइल उपयोग को लेकर दिए गए उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल को रहा है। 

दरअसल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, अभी ठंडी का सीजन है। पहले परिवार के साथ बैठकर आग तापते थे, उनके साथ समय बिताते थे। लेकिन अब मोबाइल आ गया है। बिस्तर में जाकर हम मोबाइल में गेम खेलते हैं वीडियो देखते हैं। आगे मंत्री राजवाड़े ने कहा कि, इन सब में हम लीन हो चुके हैं। इसे सुधारने की जरूरत है। 

Similar News