Logo

जितेन्द्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गर्मी का मौसम में वनों में आग लगने की घटना में काफी इजाफा हुआ है। वन संपदा को आग से बचाने के लिए वन विभाग का अमला ने छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से लोगों में जागरूकता की अनूठी पहल शुरू की है। गीत के माध्यम से गाँव- गांव में घूमकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। 

जंगल में महुआ संग्रहण के दौरान आग लगाने की घटना से रात दिन जंगलों में भारी क्षति हो रही है। महुआ वनोपज संग्रहण के समय ग्रामीण पेड़ के नीचे आग लगा दी जाती है। उससे दूर- दूर तक जंगल आग की चपेट में आ जा रहे  हैं। जिससे आग विकराल रूप ले रही है। इस आग को बुझाने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। 

जिले में लगातार जंगलों में लग रही आग

गीत के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक 

वन अधिकारी का कहना है कि, ग्रामीणों को जागरूक करने से उन्हें आग की रोकथाम में काफी सहयोग मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच रहा है। इससे वनों में आग लगने की घटना में पैंतालीस फीसदी कमी आई हैं। गांव के लोग भी जंगल के महत्व को समझने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, हमारे जंगलों की हरियाली बचाने के लिए वे नियमित बैठक लेकर इस काम में सभी का सहयोग ले रहे हैं।