महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर वन भूमि को मुक्त किया जा रहा है। वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा के मार्गदर्शन एवं वन मण्डलाधिकारी बस्तर उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देशन में उड़नदस्ता, समस्त स्टॉफ ने वन परिक्षेत्र भानपुरी के अन्तर्गत अतिक्रमण की शिकायत के जांच के लिए राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम एवं वृत्त स्तरीय उड़नदस्ता टीम के द्वारा कार्रवाई की गई।
राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम रायपुर ने चपका पीएफ 1077 नया 86 में तीन व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की है। उनके की गई कार्यवाही के तहत उनके पास से 8 बंडल चैन लिंक एवं 73 नग बांस के फेंसिंग खुंटा जप्त किया गया। जिसमें ग्राम सोनारपाल से विकास देवांगन द्वारा 0.226 हेक्टेयर में मिर्ची की खड़ी फसल जप्त कर उनके विरूद्ध वन अपराध कायम किया गया। ग्राम छेडीपारा सोनारपाल से राजू द्वारा 0.450 हेक्टेयर में धान की खड़ी फसल जप्त कर और ग्राम-चपका से तुलसी 0.050 हेक्टेयर धान की खड़ी फसल जप्त कर उनके विरूद्ध वन अपराध कायम किया गया।
इसे भी पढ़ें...स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी : हाईकोर्ट ने पूछा- क्लास रूम में कैसे पहुंची बीयर की बॉटल
मुरकुची नया में 20 अतिक्रामकों पर कार्यवाही
इसी तरह वृत्त स्तरीय उड़न दस्ता टीम जगदलपुर के द्वारा ग्राम मुरकुची नया 64 में 20 अतिक्रामकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 9.791 हेक्टेयर रकबा में मक्का एवं उड़द के खड़ी फसल जप्त किया गया है। उनके 10 बंडल फेंसिंग तार एवं 300 नग फेंसिंग खुंटा मौके से जप्त किया गया। जिसमें ग्राम-मुरकुची से डमरू द्वारा 0.733 हेक्टेयर मक्का खड़ी फसल, फूलसिंग द्वारा 2.211 हेक्टेयर बारवेड वायर 45 किग्रा, फेंसिंग 3 क्विंटल, खड़ी फसल मक्का, उड़द जप्त कर, सुरेश द्वारा 2.753 हेक्टेयर बारवेड वायर 60 किग्रा, मिश्रित फेंसिंग 4.50 किग्रा, खड़ी फसल मक्का, केलूराम एवं अन्य 5 व्यक्ति 2.622 हेक्टेयर, बारवेड वायर 70 किग्रा मिश्रित जलाऊ 4 क्विंटल, खड़ी फसल मक्का जप्त कर, रूपनाथ अन्य 03 व्यक्ति बारवेड बायर 25 किग्रा मिश्रित जलाऊ फेंसिंग 2 क्विंटल, खड़ी फसल मक्का, उड़द जप्त कर उनके विरुद्ध वन अपराध कायम किया गया।
वन अमले को दिए निर्देश
वन मण्डलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि वन अमला को वन अपराध में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही वन अपराध में लिप्त सामानों को विधि अनुसार त्वरित जप्त करें। समस्त प्रकरणों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर में प्रस्तुत किया जाएगा।
डीएफओ, एसडीओ को दिए निर्देश
वन विभाग जगदलपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा ने डीएफओ एवं एसडीओ को निर्देश दिया कि मैदानी क्षेत्र में सर्चिंग कर वन भूमि के अतिक्रमण को हटाएं। साथ ही सर्चिंग का समय-समय पर निरीक्षण करें।