वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस को घेरा : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले को लेकर बोले- कांग्रेस आपराधिक तत्वों को देती है संरक्षण 

बीजापुर जिले में मंत्री केदार कश्यप ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि, आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा।;

Update: 2025-02-07 10:50 GMT
Forest Minister Kedar Kashyap, Congress, BJP, Bijapur, urban body election, politics,  chhattisgarh news 
मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा
  • whatsapp icon

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंत्री केदार कश्यप ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की नीति है आपराधिक तत्वों को संरक्षण देने की। 

मंत्री केदार कश्यप ने कहाक कि, एसआईटी की रिपोर्ट जल्द आएगी। इसके बाद पीछे से जो भी चेहरे हैं उनपर कार्रवाई होगी। यह घटना दुर्भाग्यजनक है। आगे ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। 

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा अपराधियों को मिलेगी सजा 

वहीं एक चुनावी सभा के दौरान पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने बड़ा और सार्वजनिक बयान दिया है। गागड़ा ने कहा कि, हत्यारे का बॉस अभी भी जिंदा है पर कोई भी नहीं बक्शा जाएगा।

Similar News