भूपेश बघेल के घर रेड : ED के अफसरों ने करीबियों के ठिकाने से जब्त किए दस्तावेज और सिमकार्ड समेत 6 मोबाइल

आनंद नारायण ओझा- दुर्ग। कांग्रेस शासनकाल में हुए कथित शराब घोटाले की छानबीन की अगली कड़ी में सोमवार की सुबह ED ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर छापा मारा। श्री बघेल के बेटे से पूछताछ भी की गई। इसके बाद ED के अधिकारियों ने दास्तावेज जब्त करना शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त की हैं। यह भी पता चला है कि, 6 मोबाइल को भी सिम कार्ड सहित जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, मोबाइल से बातचीत के डिटेल खंगालेगी ED की टीम।
प्रदेशभर से कांग्रेसी भिलाई पहुंचे
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले पूर्व सीएम बघेल के घर छापे की खबर फैलते ही कांग्रेस खेमे में सनसनी फैल गई। प्रदेशभर से श्री बघेल के करीबी और प्रशंषक भिलाई स्थित उनके निवास के बाहर जमा होने लगे। कुछ लोग उनके घर के बाहर धरने पर बैठ गए तो एक वक्त पर कुछ समर्थकों ने हंगामा करने की भी कोशिश की।
विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही का बहिष्कार कर विधायक भिलाई पहुंचे
इधर राजधानी रायपुर में विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। फिर सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए बायकाट कर सभी विधायक श्री बघेल के निवास भिलाई चले गए। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी भिलाई पहुंचे। वहीं ईडी की कार्रवाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने पुतला दहन करने का ऐलान किया है। ईडी की की कार्रवाई के विरोध में यूथ कांग्रेसी सड़क पर भी उतरे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS