चार टीचर्स को किया गया सस्पेंड : शराब के नशे में स्कूल आया टीचर, एक बिना बताए लंबे समय से था गायब

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत चार टीचर्स को लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए टीचर्स का नाम सहायक शिक्षक चरण सिंह मरकाम, प्रधान अध्यापक शंकरलाल नेताम, सहायक शिक्षक एलबी चितुराम सर्फे और प्रधान अध्यापक रामसिंह कुदराम है। कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।
दरअसल कोंडागांव के कलेक्टर के निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई है। इन चारो निलंबित टीचर्स पर आरोप लगे है की किसी ने छात्रवृत्ति के नाम पर रूपए मांगे है, तो कोई शराब पीकर स्कूल पहुंचता था।
पैसे लेने की मिली थी शिकायत
विकासखण्ड शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आदनार के प्रभारी अध्यापक रामसिंह कुदराम को स्कूल के बच्चों से जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति बनाने के लिए प्रति छात्र 300 रूपए लेने की शिकायत मिली थी।जांच के बाद टीचर के निलंबन के लिए प्रस्ताव सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा बस्तर संभाग को भेजा गया।
शराब पीकर पहुंचा था स्कूल
फरसगांव ब्लाॅक के अंतर्गत प्राथमिक शाला कुम्हारपारा बंजोड़ा में पदस्थ शिक्षक चरण सिंह मरकाम को शराब पीकर स्कूल आने और पढ़ाई में लापरवाही बरतने की शिकायत लगातार मिल रही थी। मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुये निलंबित किया गया है।
गायब रहता था टीचर
कोण्डागांव अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कोहकाड़ी के सहायक शिक्षक एलबी चितुराम सर्फे को बिना सुचना के लंबे समय तक गायब रहने के कारण टीचर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही फरसगांव अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सदाड़ी के प्रधान अध्यापक शंकरलाल नेताम को पढ़ाई में असमर्थ पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS