अनूठा ठग पकड़ा गया : किराए पर कार लेकर रख देता था गिरवी, दो दर्जन कारें बरामद 

fraud,  raipur, Chhattisgarh News In Hindi, Civil Line police, Crime News
X
आरोपी युवक गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में एक युवक किराए से ली गई कारों को फर्जी तरीके से गिरवी रख देता था। इसकी शिकयात मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक किराए की कारों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास ठगी के करीब 2 दर्जन से अधिक कारों को जब्त किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम जगमोहन सिंह मेश्राम है। वह फर्जी तरीके से किराए से ली गई गाड़ियों को गिरवी रख देता था। पुलिस को इसकी लगातार कई लोगों से ठगी की कार गिरवी रखे जाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास ठगी के करीब 2 दर्जन से अधिक कारों को जप्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें... ट्रेडिंग स्कैमर पकड़ाए : बंगाल से पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 01 करोड़ 12 लाख रुपये का लगाया चूना

पकड़ा गया चोर , नाबालिग निकला कई चोरियों का मास्टरमाइंड

वहीं पिछले ही दिनों नारायणपुर जिले की पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी में शामिल नाबालिग लड़के को पकड़ा है। इस दौरान उसके कब्जे से सोने- चांदी के जेवर, स्कूटी समेत लाखों रुपये का सामान बरामद किया है। आरोपी इससे पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फ़िलहाल पुलिस ने नाबालिग को न्यायिक रिमाण्ड पर बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा दिया है।

सोने-चांदी के जेवरात और स्कूटी बरामद

आरोपी नाबालिग बखरूपारा निवासी परिधी परिहार के घर का ताला तोड़कर सोना,चांदी के आभूषण और एक स्कूटी चोरी करके फरार हो गया था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की थी। वहीं शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। वहीं तकनीकी सहायता चोरी की घटना में शामिल नाबालिग को 18 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।

आदतन चोर है आरोपी नाबालिग

इस दौरान आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी नाबालिग लड़का इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि, वह आदतन चोर है। वहीं आरोपी के पास से सोने,चांदी के कई प्रकार के आभूषण सहित एक स्कूटी सहित 11 लाख 97 हजार रूपये का सामान बरामद किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story