गुढ़ियारी। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत गुरूवार की सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी चल मंदिर गुढ़ियारी से चंद्रप्रभु दिगंबर जैन चैत्यालय होते हुए मारुति मंगलम सदन गुढ़ियारी में समाप्त हुई। वहां पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रैस और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वहीं मारुती मंगलम् भवन, गुढ़ियारी, रायपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जियो और जीने दो के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महावीर जन्म कल्याणक समिति और हेरिटेज हॉस्पिटल कचना के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ डॉक्टरों की उपस्थिति में किया गया।
150 लोगों ने शिविर में करवाया जांच
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में लगभग 150 लोगों ने वहां पहुंच कर परामर्श और जांच करवाया। इस शिविर में हेरिटेज हॉस्पिटल के डॉ. निश्चल तिवारी जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन और डॉ. प्रशांत कुलकर्णी मेडिसिन विभाग, डॉ विकास कुमार मिश्रा आई स्पेशलिस्ट, डॉ.भरत अग्रवाल कॉर्डियोलॉजिस्ट, डॉ.ममता ललवानी स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे। कल दिनांक 12 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति सकल जैन समाज द्वारा सामूहिक सामायिक अराधना का कार्यक्रम सुबह 8.55 बजे से 9.55 बजे तक एम .जी रोड स्थित जैन दादा बाड़ी में रखा गया है। इस आयोजन में सकल जैन समाज के सभी घटक एक साथ एक ही स्थान में उपस्थित होकर सामायिक आराधना करेंगे।