Freedom Raipur Run : हरिभूमि-आईएनएच के साथ दौड़ेगी राजधानी, 1 दिसंबर को खेल मंत्री करेंगे उद्घाटन

Freedom Raipur Run
X
मैराथन दौड़ एक दिसंबर को
राजधानी रायपुर में प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित अखबार दैनिक हरिभूमि और हरिभूमि समूह के आईएनएच चैनल द्वारा एक दिसंबर को मैराथन दौड़ का बड़ा आयोजन किया गया है।

रायपुर। हरिभूमि-आईएनएच द्वारा राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को आयोजित फ्रीडम रायपुर रन को लेकर सभी वर्गों में उत्साह का माहौल है। इस दौड़ में शामिल होने बड़ी संख्या में धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। फ्रीडम रायपुर रन में देश के फिटनेस आइकन डा. ग्लैडसन जॉनसन के साथ शहरवासी दौड़ लगाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे।

उद्घाटन समारोह में बतौरविशेष अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव होंगे तथा अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे। इस अवसर पर आरंग विधायक गुरु सुखवंत साहेब एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें... हरिभूमि-आईएनएच के साथ सेहत बनाने मिलकर दौड़ेंगे, धावक, खिलाड़ी और विद्यार्थी समेत सब

बीआईबी, टी शर्ट 30 नवंबर को

मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले ही इस दौड़ में भाग ले पाएंगे। रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रतिभागियों को हरिभूमि-आईएनएच के रायपुर कार्यालय में 30 नवंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे के मध्य बीआईबी लगी टी-शर्ट मिलेगी। इस टी-शर्ट को पहनकर ही इस दौड़ में प्रतिभागी को शामिल होना है।

5 और 10 किलोमीटर की लगेगी दौड़

मरीन ड्राइव तेलीबांधा में आयोजित मैराथन दौड़ दो वर्ग में आयोजित की जा रही है। यह दौड़ 5 और 10 किलोमीटर की रहेगी। इस दौड़ में कोई भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। दौड़ सुबह 6 बजे शुरू होगी। इस दौड़ शुरू होगी। इस दौड़ में 10 किलोमीटर के विजेताओं को 50-50 हजार रुपए एवं 5 किलोमीटर के विजेताओं को 25-25 हजार रुपए पुरुस्कार के रूप में नकद इनाम दिया जाएगा। दौड़ में बच्चे, युवा से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं एवं दिव्यांग भी शामिल होंगे। मैराथन दौड़ में टाइटल स्पांसर फ्रीडम सनफ्लावर ऑयल, एसोसिएट स्पांसर भारतवासी अगरबत्ती, कंक्रीट टीएमटी, आईबी ग्रुप, एबिस, रूंगटा समूह आर-1, रामा टीएमटी, वचन, इफको, संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन, आउटडोर पार्टनर एएसए एडवरटाइजर, विशेष सहयोग छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं रायपुर पुलिस, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ का विशेष सहयोग रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story