ड्राइवर के शव का दोबारा दाह संस्कार : सर्च के दौरान जवानों को नाले में मिला शव का टुकड़ा, IED ब्लास्ट का हुए थे शिकार

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आईईडी ब्लास्ट में मारे गए ड्राइवर का दोबारा अंतिम संस्कार किया गया। सर्चिंग के दौरान जवानों ने मृतक चालक तुलेश्वर राणा के शव का एक अवशेष पास के नदी से बरामद किया। जिसकी फॉरेंसिक जांच के बाद शव के टुकड़े को परिजनों को सौंप दिया गया। कुटरू अंबेली में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 8 जवान और 1 सिविलियन ड्राइवर शहीद हो गया गए थे।
दंतेवाड़ा जिले में IED ब्लास्ट में मारे गए ड्राइवर के शव के अवशेष का दोबारा अंतिम संस्कार किया गया। सर्च के दौरान जवानों को नाले में शव के एक अवशेष मिले थे. @DantewadaDist #Chhattisgarh #CGNews #IEDblast #naxalism #naxalattack pic.twitter.com/VWwCumlelp
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 9, 2025
दरअसल, ब्लास्ट के बाद ड्राइवर के शव के जो टुकड़े मिले थे उसका परिजनों ने पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं ब्लास्ट वाली जगह पर लगातार सर्चिंग की जा रही थी। इसी बीच डीआरजी जवानों ने ड्राइवर तुलेश्वर राणा के शरीर का और अवशेष अंबेली नाला से बरामद किया। जिसकी फॉरेंसिक जांच के बाद परिजनों को सौप दिया गया। जिसके बाद मृतक ड्राइवर के परिजनों ने शव का फिर से अंतिम संस्कार किया।
इसे भी पढ़ें....त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलौदाबाजार में आरक्षण प्रक्रिया पूरी
ड्राइवर सहित 8 जवान हुए थे शहीद
नक्सलियों के ब्लास्ट 8 जवान शहीद हुए थे। वहीं इस हमले में बस्तर जिले के केशलूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आरापुर गांव के ड्राइवर तुलेश्वर राणा की इस ब्लास्ट में मौत हो गयी थी। 7 जनवरी को सभी शहीद जवानों और ड्राइवर तुलेश्वर राणा को सलामी दी गयी थी। वहीं इसके बाद तुलेश्वर राणा के शव का अंतिम संस्कार उसके गृहग्राम में सम्मान से सलामी के साथ हुआ था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS