नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पुलिस लगातार जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर 9 अंतरराज्यीय जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नगद 6 लाख 32 हज़ार 500 रूपए, एक मोटरसाइकिल, एक कार और मोबाइल फोन जप्त किया गया है। मामला रमकोला थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि, जंगल में जुआं फड संचालित कर कई  जुआरि जुआ खेल रहे है। इसके बाद पुलिस ने जंगल में छापा मारकर अंतरराज्यीय जुआरियों जुवाड़ी फड़ दांव लगा रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नगद 6 लाख 32 हज़ार 500 रूपए, एक मोटरसाइकिल, एक कार और मोबाइल फोन जप्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

इसे भी पढ़ें...दो दुकानों में घुसा तेज रफ्तार पिकअप वाहन : दुकानों में रखा लाखों का सामान बर्बाद, वाहन चालक फरार 

DSP का पति तस्करी में गिरफ्तार, इनोवा कार से 2 क्विंटल गांजा जब्त

इधर, सरायपाली के पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद के दामाद सूर्यकांत नंद सारंगढ़ से सरायपाली बॉर्डर में अवैध गांजा तस्करी करते हुए पकड़ाया। डोंगरीपाली थाना पुलिस बल ने इनोबा गाड़ी से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है। वह गाड़ी पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे के नाम पर आरीओ में रजिस्टर्ड है। आरोपी की पत्नी DSP के पद पर आसीन है। मामले में कार्रवाई जारी है।  छत्तीसगढ़- ओडिशा बॉर्डर पर गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से 151 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने गाड़ी और गांजा जब्त कर लिया है लेकिन वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया। बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। 

पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने माना- गाड़ी उनकी है
 
मामले में पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने माना कि, गाड़ी उनके बेटे अंकित नंद के नाम पर ही रजिस्टर है। उन्होंने कहा कि, मुझे रात 2 बजे घटना की सूचना मिली। गाड़ी 12 बजे से घर पर नहीं थी। बादमें पता चला कि, गाड़ी को मेरे दामाद लोकेंद्र बघेला चला रहे थे। हमारे पास तीन ड्राइवर हैं लेकिन यह पता नहीं है कि, गाड़ी उस वक्त कौन चला रहा था।