छात्रावास में गणेश उत्सव : विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में छात्राओं ने लिया हिस्सा 

Government Dudhdhari Bajrang Womens Post Graduate College
X
शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास में छात्रावास में गणेश उत्सव के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

रायपुर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास में गणेश उत्सव के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें मेहंदी प्रतियोगिता, पाककला प्रतियोगिता, थाल सज्जाप्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस, साड़ी ड्रेपिंग प्रतियोगिता, रंगोली, अल्पना, तत्कालिक भाषण, वाद विवाद और हेयर स्टाइल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
छात्रावास में आयोजित इस प्रतियोगिता में बहुत बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।

thaal decoration competition
थाल सज्जा प्रतियोगिता
Culinary Competition
पाककला प्रतियोगिता

इसे भी पढ़ें : डॉक्टरों को राहत : चौबीस घंटे ड्यूटी पर रहे तो दूसरे दिन मिलेगी छुट्टी

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. किरण गजपाल ने इस अवसर पर छात्रावास में मौजूद होकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। छात्रावास प्रभारी डॉ प्रीति शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहीं। डॉ. प्रेमलता तिवारी, डॉ.नंदा गुरुवारा, डॉ.ज्योति मिश्रा, डॉ वैभव आचार्य, डॉ सीमा खान, डॉ.कीर्ति श्रीवास, डॉ. जया तिवारी, डॉ.शीला श्रीधर, डॉ. शंपा चौबे डॉक्टर स्वप्निल कर्महे, डॉ. ऋचा टिकरिया, डॉ. रागिनी पांडे, डॉ. मधुलिका अग्रवाल, डॉ. अनिता दीक्षित, डॉ. प्रमिला नागवंशी, डॉ. ऋतु मारवाह,डॉ. अनुभा झा, डॉ. कल्पना मिश्रा, सुश्री प्रतिभा साहू प्रतियोगिताओं के निर्णायक रहे।

Mehndi Competition
मेहंदी प्रतियोगिता
Hairstyling Contest
हेयरस्टाइल प्रतियोगिता

इन छात्राओं ने जीता खिताब

पाक कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी ज्योति केवट, द्वितीय स्थान कुमारी रुचिता साहू, तृतीय स्थान कुमारी नीलम साहू को मिला। फैंसी ड्रेस में प्रथम स्थान कुमारी पूजा सिन्हा, द्वितीय स्थान कुमारी निशा फेकर और कुमारी तनु साहू, तृतीया स्थान कुमारी हेमप्रभा साहू ने प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी रितु पटेल और कुमारी प्रगति चंद्राकर, द्वितीय स्थान कुमारी भाग्यलक्ष्मी सिन्हा और कुमारी पायल सिन्हा, तृतीय स्थान कुमारी शशि पटेल और कुमारी निकिता देवांगन को मिला।

इसे भी पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रक का कहर : चपेट में आने से महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story