आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का भांडा फोड़ हुआ है। पुलिस ने लग्जरी स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा तस्करी कर रहे 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 34 किलो गांजा के साथ ही स्विफ्ट डिजायर कार और बुलेरो वाहन को जब्त किया है। 

दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस गांजा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पेंड्रा थाना क्षेत्र के धनपुर ग्राम के पास गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रानी तालाब के पास घेराबंदी कर उड़ीसा से गांजा तस्करी कर रहे तीन तस्करों को धर दबोचा। मामले में पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार सहित 34 किलो गांजा और पायलटिंग में लगे एक बोलेरो वाहन को जब्त किया।

इसे भी पढ़ें...सूरजपुर हत्याकांड : एसपी पर गिरी गाज, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

पकडे गए सभी तस्कर होमेन्द्र सिंह, काशेखर कुमार पालऔर रामेश्वर अहिरवार मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस प्रकरण में अवैध गांजा परिवहन करने वालों और सहयोगियों की शिनाख्ती कर सभी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी और 29 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की पताशाजी में जुट गई है।