गांजा तस्करी मामले में गरमाई सियासत : बेटे और दामाद का नाम आया सामने, कांग्रेस नेता ने वीडियो जारी कर दी सफाई

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के डोंगरीपाली में दो दिन पहले गांजे से भरी एक गाड़ी पकड़ी गई थी, जिसे लेकर अब सियासी गर्मी बढ़ गई है। इस मामले में सरायपाली के कांग्रेस के पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। पूर्व विधायक का बयान आने के बाद राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया है।
सारंगढ़। बेटे की कार से जब्त हुआ गांजा, कांग्रेस नेता ने वीडियो जारी कर दी सफाई#sarangarh #congressleader #ganja #cgpolice #chhattisgarh pic.twitter.com/g7Oj6XiYy8
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 23, 2024
विधायक किस्मत लाल नंद का कहना है कि, जिस गाड़ी में गांजा मिला है वह उनके बेटे अंकित के नाम पर रजिस्टर है। उन्होंने आगे कहा कि, मेरी बेटी डीएसपी दिलेश्वरी नंद और दामाद लोकेंद्र नंद का नाम जबरन इस मामले में लाया जा रहा है। 20 तारीख को वह गाड़ी मैं खुद लेकर गया और उसके बाद मेरा दामाद सूर्यानाथ लेकर गया था। उनका इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। ये बेबुनियादी आरोप हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS