रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी विकास ने झारखंड और उत्तराखंड को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया है। छत्तीसगढ़ के प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी विकास पर सीएम साय ने ट्वीट किया है। सीएम विष्णुदेव साय ने X पर वीडियो जारी कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
सीएम साय ने दी बधाई
सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी के विकास में है निरंतर अग्रसर झारखंड और उत्तराखंड से आगे निकला हमारा छत्तीसगढ़ समस्त प्रदेशवासियों को बधाई!
बेटी के अरमानों को मिले पंख
वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने धमतरी की रहने वाली बैडमिंटन प्लेयर रितिका ध्रुव से कॉल में बात की। सीएम साय ने रितिका को सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलने की बात कही है। इस दौरान सीएम साय ने रितिका से बात करते हुए उसके बैडमिंटन के हुनर को सराहा और उसका हौसला बढ़ाया। हम आपके साथ हैं, आपको बैडमिंटन के लिए जो भी सहायता व सुविधाएं चाहिए उसे हम आपको देंगे।
ओलंपिक में देश के लिए मैडल जीतना चाहती है रितिका
रितिका ने सीएम साय को वीडियो कॉल पर बताया कि, उसने बेंगलुरु में खेलो-इंडिया यूनवर्सिटी लेवल गेम्स और हाल ही में ओडीसा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वह आगे नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर खेलना चाहती है और ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है। सीएम साय ने रितिका से कहा कि, आपका ओलम्पिक का सपना भी पूरा होगा। सीएम होने के साथ-साथ वे राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी हैं। आपकी तरह छत्तीसगढ़ की बेटियां जो अपने खेल में शानदार प्रदर्शन कर रही है, उन्हें सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।
तिका को बचपन से बैडमिंटन में रूचि है
सीएम ने कहा कि, आप इसी तरह अपने बैडमिंटन के हुनर को निखारिये। खूब आगे बढ़िये और अपने माता-पिता के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाइये। हम आपके साथ हैं, आपको बैडमिंटन के लिए जो भी सहायता व सुविधाएं चाहिए उसे हम आपको देंगे। सीएम साय ने रितिका से वीडियो-कॉल में बात की और उसके बैकग्राउंड के विषय में जाना। रितिका ने बताया कि, उसके पिता जीवनयापन के लिए मजदूरी का कार्य करते है। माता आंगनबाड़ी सहायिका है। उसे बचपन से ही बैडमिंटन के खेल में रुचि थी।