रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक इंसान के शैतान बन जाने की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक युवक बकरियों के बाड़े में घुस जाता है और बेवजह ही एक बकरी पर पत्थरों और ईंटों से वार करने लग जाता है। कई वार करने के बाद भी जब उसका मन नहीं भरता तो बकरी के ऊपर ही बैठकर उसका गला गला दबाने लगता है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला गोकुल नगर का है। यहां बकरियों के एक बाड़े में लगभग दर्जनभर बकरियां दिखाई देती हैं। एक युवक चुपके से बाड़े में घुसता है। अनजान व्यक्ति को अपने बाड़े में घ़ुसता देखकर बकरियां शेरगुल करने लगती हैं। इसी बीच अचानक युवक शैतान बन जाता है। पास ही पड़ा पत्थर उठाकर बार-बार बकरी पर वार करने लगता है। इतने पर भी बकरी शांत नहीं होती तो उसके ऊपर ही बैठकर गला दबाने लगता है।

इसे भी पढ़ें....बोरवेल ने उगली आग : खुदाई पूरी होने के बाद उठी तेज लपटें

आखिरकार खामोश हो गई बकरी

यह देखकर दूसरी बकरियां और ज्यादा शोर करने लगती हैं। लेकिन उस शैतान का दिल नहीं पसीजता। वह तब तक गला दबाता रहता है, जब तक बकरी खामोश नहीं हो जाती। युवक की यह वहशियाना हरकत CCTV में कैद हो गई है। मामले की शिकायत टिकरापारा पुलिस थाने में की गई है।