गुड गवर्नेंस क्षेत्रीय सम्मेलन : समापन सत्र में 150 प्रतिनिधियों सहित राज्य के IAS अधिकारी होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ गुड गवर्नेंस क्षेत्रीय सम्मेलन का आज समापन सत्र है। सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय समेत 150 प्रतिनिधियों के और राज्य के IAS अधिकारी शामिल होंगे।;
By : Tarunaa Sahu
Update: 2024-11-22 04:30 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस क्षेत्रीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। दो दिवसीय सत्र सम्मेलन के समापन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इस दौरान कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह समापन सत्र को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में 150 प्रतिनिधियों के सहित राज्य के IAS अधिकारी शामिल होंगे।
गुड गवर्नेंस सम्मलेन चौथा सत्र सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोत्तम प्रथाएं विषय पर आयोजित होगा। वहीं 5वाँ सत्र 11.30 बजे जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण विषय पर होगा। इस दौरान सम्मलेन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, सीएम के सचिव राहुल भगत भी अपना संबोधन देंगे।