Logo
सूरजपुर में हाई स्कूल के प्रधान पाठक शराब के नशे में महिला प्राचार्य को डराने के लिए रायफल लेकर ही स्कूल पहुँच गए। प्रधान पाठक का धौंस जमाते हुए वीडियो सामने आया है। 

नौसाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान पाठक का रायफल लेकर स्कूल पहुंचने का वीडियो सामने आया है। प्रधान पाठक महिला प्राचार्य को डराने के लिए शराब के नशे में पहुंचा था। इसी दौरान एक शिक्षक ने प्रधान पाठक का वीडियो बना लिया था। वीडियो में प्रधान पाठक धौंस जमाते हुए नज़र आ रहा है।

वहीं इस मामले में लिखित शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वीडियो 21 नवम्बर का है। वहीं यह पूरा मामला प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर का है। 

दो शराबी शिक्षकों से ग्रामीण परेशान

वहीं बीते सप्ताह रायगढ़  जिला मुख्यालय से सटे ग्राम काशीचुआ में दो शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आकर कहीं भी सो जाते थे । इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी । बल्कि, अन्य शिक्षक और ग्रामीण भी परेशान थे । इसको लेकर गांव के लोग मंगलवार को कलेक्टर जन दर्शन में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी ।

इसे भी पढ़ें...धर्म नगरी को मिली बड़ी सौगात : मां बम्लेश्वरी मंदिर के विकास के लिए करोड़ों रुपये की मिली मंजूरी 

बच्चों की पढाई पर पड़ रहा था बुरा असर 

ग्राम काशीचुआ के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हेमसुंदर सिदार और माध्यमिक स्कूल में शिक्षक भास्कर भूषण सिदार पिछले लंबे समय से शराब के नशे में स्कूल आने का मामला चर्चा में थे। ग्रामीणों का कहना था कि, शिक्षक अक्सर नशे की हालत में कहीं भी सो जाते थे। उनकी इस हरकत से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा था। 

 स्कूल के प्राचार्य ने इस बार शाला विकास समिति के माध्यम से कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी थी। उनका कहना है कि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया था। उन्होंने चेतावनी दी थी  कि, यदि अब भी कार्रवाई नहीं होती, तो गांव के लोग कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
 

5379487