बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन को साल 2024-25 के राज्यपाल पुरस्कार के लिए चुनी गई है l शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा 2024-25 के लिए राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा की गई l शिक्षिका केवरा सेन राज्य की अकेली शिक्षिका है, जिन्होंने पहले खुद जापानी भाषा सीखी और उसके बाद विद्यालय के बच्चों को जापानी भाषा सीखा रही हैl
दरअसल शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा 2024-25 के लिए राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा की गई l जिनमें बेमेतरा जिले की दो शिक्षिकाओं के नामों की भी घोषणा की गई। जिसमें बेरला विकास खंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंडरका की नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली की नवाचारी शिक्षिका सुनीता राजपूत के नाम शामिल हैं। दोनों शिक्षिकाओं को अगले साल राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होगा।
बच्चों को सीखा रही हैं जापानी भाषा
शिक्षिका केवरा सेन छत्तीसगढ़ की अकेली शिक्षिका हैं, जिन्होंने पहले स्वयं जापानी भाषा सीखी और उसके बाद अपने विद्यालय के बच्चों को जापानी भाषा सीखा रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र के बच्चों के साथ ऑनलाइन बातचीत भी करती है। उन्होंने बेसिक जापानी भाषा नाम से एक बुक लिखी है, जिसका विमोचन महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने किया था। उनकी लिखी हुई बुक के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ महाराष्ट्र के बच्चे भी जापानी भाषा सीख रहे हैं। उनके विद्यालय के बच्चे अब स्पोकन इंग्लिश भी समूह में सीख रहे हैं। विद्यालय के बच्चों के अलावा आसपास के बच्चों को NMMSE प्रयास का प्रैक्टिस कराती है।
इसे भी पढ़ें...सरगुजा में आदिवासी युवक की हत्या : कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल
विद्यालय में बच्चों के लिए बचत बैंक खोला
शिक्षिका ने विद्यालय में बच्चों के लिए बचत बैंक शुरू किया हैं। जिसमें बच्चें खुद के खर्चे के लिए मिले हुए पैसे को शाला स्तर पर शिक्षिका केवरा सेन एक गल्ले में एकत्रित करवाती है। लगातार तीन साल तक बच्चे जमा कर रहे हैं। उसके बाद बच्चें उस पैसे का सदुपयोग आगे की कक्षाओं या जरूरत के हिसाब से करते हैं। विद्यालय में औषधि उद्यान है, जिनका संचालन और रखरखाव शिक्षिका और ईको क्लब के बच्चों द्वारा किया जाता हैं।
कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है शिक्षिका
शिक्षिका केवरा सेन के कार्यो को देखते हुए उन्हें अनेकों पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। CG एप में नायक के रूप सम्मान, कोरोना काल में ऑनलाइन ऑफलाइन, मोहल्ला क्लास के लिए कोरोना योद्धा सम्मान, बाल मित्र सम्मान उत्कृष्ट शिक्षक, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप, शून्य निवेश नवाचार में सम्मान, TLM निर्माण में जोन स्तरीय सम्मान, लक्ष्य वेध में कार्य करने पर राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र, NMMSE एवं प्रयास में बच्चों का सलेक्शन होने पर सम्मान, NEP 2020 के FLN प्रशिक्षण में ट्रेनर्स सम्मान समेत अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा हर साल प्रतिभावान ईको क्लब के बच्चों को सम्मान करती है।