आकाश पवार- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में रेलवे स्टेशन के कमानिया गेट के पास बुधवार की रात एक चौंकाने वाली चाकूबाजी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस घटना में दाबेली दुकान संचालक गिरधारी सोनी और उसके भाई लवकुश सोनी ने पैसे के विवाद के बाद युवक कान्हा नामदेव पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक को गंभीर रूप से घायल कर दोनों आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरधारी सोनी ने गुस्से में आकर चला दिया चाकू
घटना उस समय घटी जब कान्हा नामदेव दाबेली खाने के लिए गिरधारी सोनी की दुकान पर आया। दाबेली खाने के बाद पैसों को लेकर कान्हा और दुकान मालिक के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि, गिरधारी सोनी ने गुस्से में प्याज काटने वाले चाकू से कान्हा के गले, सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गिरधारी के भाई लवकुश सोनी ने पीछे से कान्हा को पकड़ रखा था, जिससे वह हमले से बचने में असमर्थ रहा।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
घायल अवस्था में कान्हा को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरेला पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पेंड्रारोड इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया है, और पुलिस जांच में जुटी हुई है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।
घायल को भेजा गया अस्पताल
घायल युवक की पहचान आटो चलाने वाले कान्हा नामदेव के रूप में हुई है, जो मिश्री देवी स्कूल के पास रहता है और पेशे से ऑटो चालक है। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
लोगों ने किया बीच बचाव
घायल युवक के भाई, अनिल नामदेव, ने बताया कि कान्हा का किसी से विवाद चल रहा था, जिसके बाद उस पर हमला किया गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बीच बचाव कर उसे और बड़ी अनहोनी से बचा लिया। यदि समय रहते लोगों ने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
इसे भी पढ़ें...पति की नौकरी के नाम पर पत्नी से दुष्कर्म: भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ तीन अन्य लोगों पर आरोप
पीड़ित की हालत नाजुक
घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा हमलावर की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, घायल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है। गौरेला पुलिस ने बताया कि जल्द ही घटना से जुड़े दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं।