श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। क्षेत्र के संत पवन दीवान शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किरवई और हायर सेकेण्डरी स्कूल धुमा में शाला प्रवेशोत्सव, वृक्षारोपण के साथ ही सायकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त दोनों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू पहुँचे। अतिथियों के पहुँचने पर शाला परिवार ने भव्य स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे व्यापक अभियान 'एक पेड़ माँ के नाम' के तहत शाला परिसर में वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा की प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि विद्या मनुष्य का श्रेष्ठ सौंदर्य है। विद्या से विभूषित व्यक्ति प्रत्येक स्थान पर सम्मान प्राप्त करता है। सभी छात्र-छात्राएं लक्ष्य बनाकर पढ़ें, नियमित रूप से विद्यालय आएं और अपने शिक्षक, माता- पिता के प्रति आदर भाव रखें। मुख्य अतिथि श्री साहू ने सफल कार्यक्रम के लिए समस्त शिक्षक, पालक, जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। सायकिल वितरण कर छात्राओं को भी शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान प्रमुख रूप से राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, शाला विकास समिति किरवई के अध्यक्ष मोतीराम साहू, सरपंच यथार्थ शर्मा, प्रमेश साहू, रामेश्वर ध्रुव, लक्ष्मी बंजारे, मीना ध्रुव, भागवत साहू, संतोष साहू, धुमा के कार्यक्रम में सरपंच दुर्गा छन्नू साहू, शाला विकास समिति धुमा के अध्यक्ष चितरंजन साहू,पूर्व अध्यक्ष क्रिशलाल साहू, नारद साहू, हरि वर्मा, डॉ गोपाल साहू, पवन साहू, डायमंड साहू, हेमंत वर्मा, वामन निर्मलकर, वासु साहू, केशकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, शिक्षकगण व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।