खुड़िया में घूम रहा हाथियों का दल : फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, बिजली बंद करने के निर्देश

group elephants, roaming, alert issued, Lormi, Mungeli, chhattisgarh news 
X
हाथियों का दल
मुंगेली जिले के खुड़िया इलाके में इन दिनों हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। 

राहुल यादव-लोरमी। मुंगेली जिले के खुड़िया इलाके में इन दिनों हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है।

मिली जानकारी के अनुसार, खुड़िया इलाके में हाथियों का एक बड़ा झुंड विचरण कर रहा है। कुछ दिनों पहले ही करंट तार की चपेट में आने से ATR क्षेत्र से लगे टिंगीपुर जंगल इलाके में एक नर हाथी की मौत हुई थी। मामले के खुलासे के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है। हाथियों का झुंड अब दुल्लापुर, नवागांव, डोंगरीगढ़ सरगढ़ी और झिरिया इलाके में पहुंच गया है।

जिन इलाकों में हाथी हैं वहां पर बिजली सेवाएं बंद करने के निर्देश

हाथियों ने कुछ ग्रामीणों के फसलों और घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। जिसे लेकर वन विभाग लगातार क्षेत्र में कोटवार के जरिए मुनादी भी करवा रही है। इसके अलावा हाथी के रहवासी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पर रोक लगाने के लिए वन विभाग ने निर्देश जारी किया है। ताकि करंट तार की चपेट में आने से हाथी की मौत ना हो। मुंगेली जिले के वनमंडलाधिकारी संजय यादव ने भी लोगों से इलाके में हाथियों के झुंड को देखने पर इसकी सूचना तत्काल विभाग को देने के लिए कहा है। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की भी अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story