जीएसटी अफसरों से दुर्व्यवहार पर एक्शन : प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी की दबिश, थाने में मामला भी दर्ज

GST Department Raipur, Officers Threatening Case Action, GST Raid
X
जीएसटी विभाग ने रायपुर में कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा
बोगस कंपनियों की जांच के दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा जीएसटी अफसरों को धमकाने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। प्रतिष्ठानों पर छापे के अलावा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य कर जीएसटी विभाग ने रायपुर के मेसर्स योगेश कमर्शियल, महेश कालोनी, गुढियारी के मुनीश कुमार शाह और मेसर्स श्री जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन, दलदल सिवनी के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। इन पर विभागीय अफसरों को धमकाने का आरोप लगा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य कर निरीक्षकों को शासकीय कार्य के दौरान व्यवसायियों द्वारा धमकाने की घटना को गंभीरता से लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके बाद ऐसे बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्क पैरामीटर के आधार पर ऐसे फर्मों की पहचान कर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। विभाग के निर्देश पर निरीक्षकों द्वारा रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल, महेश कालोनी, गुढियारी के मुनीश कुमार शाह एव मेसर्स श्री जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन, दलदल सिवनी के राहुल शर्मा के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर व्यवसाय के भौतिक सत्यापन हेतु राज्य कर निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा को निर्देशित किया गया था। आदेश के परिपालन में कर निरीक्षक भौतिक सत्यापन करने गये थे, लेकिन उक्त दोनों व्यवसायियों के द्वारा निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी गई, जिससे व्यवसाय के भौतिक सत्यापन के शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा व्यवसायियों के इस कृत्य को गंभीरता से लिया गया।

सीएम साय ने दिए कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देशन में विभाग ने व्यवसायियों के संव्यवहारों की पड़ताल की तथा कर अपवंचन और जीएसटी अधिनियम के प्रावधानो का पालन नहीं करने पर आज विभाग ने दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जांच जब्ती की कार्यवाही की। विभाग द्वारा शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने एवं अधिकारियों को धमकाने के लिए उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story