रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप ग्राम कुटेशर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संतशिरोमणी गुरू घासीदास बाबा जी की 268वीं जंयती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 26 दिसंबर को रखा गया है। 26 दिसंबर को गुरू घासीदास बाबा जी की जंयती धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 12 बजे से की जाएगी, गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी।
सतनामी समाज द्वारा दीप प्रज्वलित किया जाएगा और शाम को जैतखाम पर सफेद ध्वज फहराएंगे जाएगें। इसके बाद सत्यम पंथी नृत्य दल दुर्गेश बंजारे और साथी ग्राम धुसेरा रायपुर, जागृति युवा पंथी नृत्य दल वेदप्रकाश महेश्वरी और साथी ग्राम बाहनाकाड़ी, जय मिनी माता बालिका पंथी दल कुमारी सानिया मारकंडे औरं साथी डोमा रायपुर, जय सतनाम बालिका पंथी दल हिरादास कुर्रे और साथी बीरगांव रायपुर, सतनाम भजन सनत गिलहरे और साथी ग्राम कोटराभाठा रायपुर, उपकार पंथी राष्ट्रीय लोकनृत्य दल सलीम जांगडे और साथी कुटेशर आंरग, अभ्यास पंथी लोकनृत्य दल धनीराम गिलहरे और साथी कुटेशर आंरग, झंकार पंथी राष्ट्रीय लोकनृत्य दल परमेश्वर जांगड़े और साथी ग्राम कुटेशर, छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच लोकधारा तिलक राजा साहू और साथी रायपुर द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें...सतनामी समाज ने दिखाई एकजुटता : 63 गांवों में एक साथ एक ही समय पर मनी बाबा गुरु घासीदास जयंती
मनखे -मनखे एक समान
18 दिसंबर को बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर सतनामी समाज का सबसे बड़ा त्योहार है। गुरु घासीदास बाबा जी का जन्मोत्सव श्रद्धा-उल्लास से मनाया जाता है। सतनामी बहुल बस्तियों में गुरु की अमृतवाणियां सुबह से ही गुंजायमान होती है। गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और सभी को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मनखे -मनखे एक समान के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान हैं।
ये होंगे शामिल
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और आरंग के विधायक धर्मगुरु गुरू खुशवंत साहेब और रायपुर ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम कुमार नारंग के अलावा आरंग पूर्व विधायक आरंग संजय ढ़ीढ़ी, आरंग पूर्व विधायक नवीन मारकंडे, छ.ग भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे, अनिता थान सिंह साहू, पवन धीवर, कुलेश्वर बैस, ललीता कृष्णा वर्मा, देवराज जांगडे, अनिल सोनवानी, शोभाराम यादव, हेमदास कुरे, गोविंद साहू, सरपंच कामिनी लक्ष्मण यादव, उपसरपंच पिंकी राजू बंजारे समाज के कई लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम संयोजक उपकार पंथी लोक नृत्य कल्याण सेवा समिति और सतनामी समाज आदर्श ग्राम कुटेशर के द्वारा कराया जा रहा है।