रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि, गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता। बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं। श्री डहरिया यहां तक बोले कि, सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा को बंद करना चाहते हैं। वे शुक्रवार को रायपुर में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि, सतनामी समाज पूरी तरह एक है, गुरु लोग अवसरवादी हैं। सतनामी समाज की गुरु प्रथा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि, गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता। बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं। सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा बंद करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सतनामी समाज पूरी तरह एक है और गुरु लोग अवसरवादी हैं। कांग्रेस की सरकार थी तो वे कांग्रेस में थे, चुनाव आया तो BJP में चले गए।
भाजपा की तुलना अंग्रेजों से की
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने BJP की तुलना अंग्रेजों से करते हुए देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, BJP सरकार ने जैसी कार्रवाई की है वैसी कार्रवाई तो अंग्रेजों ने भी नहीं की। BJP सरकार सतनामी समाज और कांग्रेस को बदनाम करना चाहती है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार ने कार्रवाई की है।
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के मामले में प्रेस कांफ्रेंस
वहीं विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के मामले में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा और शिव डहरिया ने प्रेस कांफ्रेंस ली। यह कांफ्रेंस कांग्रेस भवन में बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर थी। इस दौरान पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि, BJP ने बदले की भावना से देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की है। देवेंद्र यादव का प्रदर्शन में जाना ही गुनाह हो गया। शनिवार को गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी।