छत्तीसगढ़ में गूंजा जय हनुमान : मंत्री-संत्री, हर गरीब-अमीर पहुंचा बजरंगबली के मंदिर में, गली-गली में लगा भंडारा

Hanuman Jayanti, CM Vishnu deo Sai, Deputy CM Vijay Sharma, Lakshmi Rajwada, Bajrangbali temples
X
राजधानी रायपुर में महादेव घाट के पास खारून तट पर स्थित हनुमान मंदिर
छत्तीसगढ़ के क्या शहर क्या गांव, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हर कोना बजरंग बली की भक्ति में सराबोर दिखा। सीएम-डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री भी हनुमान मंदिरों में पहुंचे।

रायपुर। शनिवार 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की गली-गली में बोल बजरंग बली की जय...महावीर हनुमान की जय... जैसे नारे गूंजते रहे। गली-गली में भंडारे और भोग के पंडाल लगे हैं। हर हनुमान मंदिर के बाहर रौनक है। भक्तों की कतार सुबह से ही हनुमान मंदिरों में लगी रही। क्या नेता, क्या अफसर, क्या अमीर, क्या गरीब.. हर कोई बजरंग बली का दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ पड़ा।

CM reached Hanuman temple located outside Sai station

सीएम साय स्टेशन के बाहर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानजी की पूजा- अर्चना की। हनुमान जयंती के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना। सीएम साय ने कहा- सभी को हनुमान जयंती की बधाई, हनुमान जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे।

डिप्टी सीएम शर्मा पहुंचे खेड़ापति हनुमान मंदिर
वहीं, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक व आस्था के प्रमुख केंद्र खेड़ापति हनुमान मंदिर और मंडी परिसर हनुमान मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। वे श्रद्धा और भक्ति के साथ मंदिर में महाआरती में शामिल हुए तथा प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की। उनके साथ जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित अनेक पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों ने भी हनुमानजी की आराधना में भाग लिया और पूजा-अर्चना कर प्रदेश के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

लक्ष्मी राजवाड़े बिश्रामपुर में हनुमान मंदिर पहुंचीं
वहीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी भक्ति में लीन रहीं। हनुमान जयंती के अवसर पर मन्दिर पहुंचकर उन्होंने पूजा- अर्चना की। बिश्रामपुर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा- अर्चना की। वे हनुमान जी के साथ- साथ प्रभु श्रीराम, माता सीता, वीरवर लक्ष्मण सहित भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते नजर आईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story