हनुमंत कथा : मुख्यमंत्री साय ने पं.धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद, धीरेंद्र शास्त्री बोले - अभी त्रेता युग आया है अब द्वापर की तैयारी

Chief Minister Vishnudev Sai Pt. Dhirendra Shastri
X
मुख्यमंत्री साय ने पं. धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद
एक साल बाद फिर से राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। कोटा रोड गुढ़ियारी में बाबा का दिव्य दरबार लगेगा।

रायपुर। 5 दिवसीय हनुमंत कथा करने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को राजधानी पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, सभी सनातनी हिंदुओं ने त्रेता युग प्रारंभ किया, अब द्वापर युग की तैयारी है। छत्तीसगढ़ में भी जितना धर्मांतरण हो रहा है, उसे रोका जाएगा। यही नहीं, घर वापसी बहुतायत में कराई जाएगी। कोटा गुढ़ियारी में हनुमंत कथा के सिलसिले में राजधानी पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कही। उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे में ये भी कहा, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा। भारत में रामराज्य आ चुका है।

अयोध्या से ननिहाल आए हैं

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा, अयोध्या में हम सीधे ननिहाल आए हैं। छत्तीसगढ़ हमारा ननिहाल है, हमारे मामाजी यहां रहते हैं। यहां के कण-कण और चप्पे-चप्पे में भगवान राम बसे हैं, इसलिए चिंता न करो। आगे उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ से पूरे भारत को नारा दिया था, मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा, साल बदला छत्तीसगढ़ का हाल बदला, बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के राजिम में महाकुंभ लगेगा। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, भारत विश्वगुरु की ओर अग्रसर है। सोमवार को सूर्योदय हुआ और सूर्यवंशी भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान हुए। एक नई ऊर्जा का भारत में नया संचार है। अब अखंडता एकता की ओर भारत के लोग बढ़ रहे हैं।

■ राम शब्द का आपके हिसाब से क्या मतलब है?

■ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, राम का मतलब 3 अक्षर में भारत है।

■ अयोध्या के ऐतिहासिक राममंदिर में रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा के बाद अब क्या?

■ अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story