प्रतापपुर। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में शिक्षकों के आए दिन नए नए कारनामे सामने आ रहे हैं। सूरजपुर जिले में छात्राओं के शोषण की घटना के बाद अब प्रधान पाठक द्वारा बंदूक लेकर आने की घटना सामने आई है। स्कूल में गैरहाजिर रहने वाले प्रधानपाठक सुशील कुमार कौशिक को जब अनुपस्थित किया गया तो वह सीधे बन्दूक लेकर स्कूल पहुंच गया और महिला प्राचार्य को गोली से उड़ाने की धमकी दी। अब इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके साथ ही घटना के बाद डरी हुई प्राचार्य ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। शिकायत की जांच के बाद प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि अब तक पुलिस ने उससे हथियार जब्त नहीं किया और ना ही गिरफ्तारी हुई। मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत बरबसपुर शासकीय हाई स्कूल का है।
बताया जा रहा है कि प्रतापपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला मुसलमानपारा में पदस्थ प्रधान पाठक सुशील कुमार कौशिक अक्सर शराब के नशे में रहता है और बच्चों को पढ़ाने का काम नहीं करता है। 19 नवम्बर को प्रधान पाठक सुशील कुमार कौशिक बिना किसी सूचना के शाला में अनुपस्थित था ऐसे में संकुलवार दैनिक उपस्थिति प्रतिवेदन में जन शिक्षक द्वारा उन्हें अनुपस्थित दशति हुए जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई थी। अनुपस्थित रहने पर प्रधान पाठक सुशील कुमार कौशिक को बीईओ द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। नोटिस जारी होने से नाराज प्रधान पाठक शराब के नशे में धुत होकर 21 नवंबर को शासकीय हाई स्कूल पहुंच गया। प्रधान पाठक ने अपने साथ एक बंदूक रखी थी। प्रधान पाठक ने बंदूक को स्कूल में प्राचार्य कक्ष में टेबल पर रख दिया और कुर्सी पर बैठकर महिला प्राचार्य को धमकी देने लगा। अनुपस्थित किए जाने से नाराज प्रधान पाठक ने प्राचार्य को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान पूरे स्कूल में दहशत का माहौल बना रहा। प्राचार्य को धमकाने के दौरान लोगों से फोन पर बात भी करता नजर आ रहा है।
शिकायत के बाद निलंबित
अनुपस्थित किए जाने और नोटिस जारी होने से नाराज प्रधान पाठक द्वारा बन्दूक लेकर स्कूल पहुंचने की घटना से बच्चे व शिक्षक डरे सहमें रहे। इस घटना की शिकायत महिला प्राचार्य ने बीईओ से 22 नवंबर को की। इसके बाद डीईओ के निर्देश पर बीईओ द्वारा मामले की जांच की गई। बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक अक्सर स्कूल में अनुपस्थित रहता है और शराब के नशे में आता है।
इसे भी पढ़ें...रायफल लेकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक : शराब के नशे में रौब मारता दिखा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
अब तक गिरफ्तारी नहीं
हैरानी की बात तो यह है कि स्कूल में शराब के नशे में बंदूक लेकर घुसने वाले प्रधान पाठक पर शिक्षा विभाग ने निलंबन की कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली लेकिन उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। घटना को दस दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया और ना ही उसकी गिरफ्तारी हुई। प्रधान पाठक के पास से हथियार भी जब्त नहीं किया गया। ऐसे में प्रधान पाठक कभी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
की गई है कार्रवाई
बीईओ एमएस ध्रुव ने बताया कि प्रधान पाठक ने बरबसपुर हाई स्कूल के प्राचार्य को धमकी दी है। वह बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा था। प्राचार्य की शिकायत के बाद जांच उपरांत जानकारी डीईओ को दी गई। प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। प्रधान पाठक पर पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है।