रायपुर- न्यायिक सेवा के 47 जजों के तबादले कर दिए गए हैं। हाईकोर्ट की तरफ से अहम फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, बलराम प्रसाद वर्मा को विजिलेंस का रजिस्ट्रार बनाया गया है। सिराजुद्दीन कुरैशी को ज्यूडिशियल अकादमी बिलासपुर का डायरेक्टर बनाया गया है। जबकि आलोक कुमार को रजिस्ट्रार  विवेक कुमार वर्मा को एडिश्नल रजिस्ट्रार  वेंसलेस टोप्पो को सेट्रल प्रोजेक्ट कार्डिनेटर ई कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट और आनंद प्रकाश दीक्षित को ज्यूडिशियल अकादमी का एडिश्नल डायरेक्टर बनाया गया है। रायपुर के विशेष न्यायाधीश ईडी और सीबीआई कोर्ट ममता पटेल, अजय सिंह राजपूत का भी तबादला किया गया है। उनकी जगह अतुल कुमार श्रीवास्तव को नियुक्ति मिली है। कई स्पेशल जज, प्रिंसपल जज, जिला और सेसन जजों का तबादला हुआ है।

https://images.haribhoomi.com/uploadimage/library/free_files/pdf/judge_2024_03_13_105607.pdf