होली के रंग- कवियों के संग : वक्ता मंच ने किया काव्य गोष्ठी का आयोजन, कवियों ने कविता पाठ कर बांधा समां

kavy goshthi
X
कार्यक्रम में कविता पाठ करती हुईं कवयित्री
रायपुर में वक्ता मंच की ओर से होली पर्व के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कविओं ने एक से बढ़कर एक कविताएँ पढ़कर चार चाँद लगा दी। 

रायपुर l छत्तीसगढ़ के रायपुर में वक्ता मंच की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस दौरान कविओं ने एक- से बढ़कर कविता पाठ कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। 'होली के रंग- कवियों के संग' के थीम पर काव्य गोष्ठी में कविताओं के साथ नाच- गाने और फूलों की होली खेलकर कवियों ने धूम मचा दी l

गोष्ठी का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने किया l मुख्य प्रस्तुतियां इस प्रकार रही :-

प्रतीक कश्यप

उनसे ही रंग खरीदकर, उन बच्चों को ही रंग देना,
देख रहे रस्ता तुम्हारा जो, खड़े होकर बाजार में l

आकांशा तिवारी

बासंती बयार है, प्रकृति ने किया श्रृंगार है l
तन मन भी आल्हादित है, रंगों से सरोबार संसार है l

चंद्रा वैष्णव

मन बावरा कान्हा बन जाता
दिल की धड़कन होती राधा
अबीर गुलाल के रंगों में रंगता
मन और तन आधा आधा

kavya goshthi
काव्य गोष्ठी में उपस्थित लोग

राजेंद्र रायपुरी

राधा के संग नाचे रे
नाचे नाचे संवरिया
ग्वाल बजाये ढोल ढमाके
और श्याम मुरलिया l

घासी राम रात्रे

होली आगे होली आगे
जम्मो रंग म पोतागे
लैइका सियान होरी गावयै
अगरी ल बता के

खेमराज साहू

उड़ही गुलाल अउ होही होरी मतंग
ज्यादा झन मातहू ए युवा पीके भंग
खेलव होरी खुशी वाले परिवार संग
झन लगाहू कोनो ल बिपत वाले रंग |

ये रहे मौजूद

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, शुभा शुक्ला, अध्यक्षता चेतन भारती, राजाराम रसिक, सी एल दुबे, मन्नूलाल यदु, परम कुमार, घासीराम रात्रे, चेतन भारती, कुमार जगदलवी, ओमकार दास, नरेश सिंह निराला, यशवंत यदु, कैलाश अग्रवाल, चंद्रा वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव, राजेंद्र रायपुरी, दीपेश वरे, शुभा शुक्ला ' बलजीत कौर, आकांशा तिवारी, रुनाली चक्रवर्ती, विनय बोपचे, खेमराज साहू, सुरेश कुमार शर्मा, दुष्यंत साहू, अशोक भट्टड, अनिल राम भारत, अरव शुक्ला, प्रतीक कश्यप, विवेक भट्ट, अनिल श्रीवास्तव, भास्कर बंजारे, राहुल साहू, प्रीतिरानी तिवारी सहित 33 कवियों ने काव्य पाठ किया l

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story