होली इफेक्ट.. ट्रेनें पैक, बसें ओवरलोड : होली के दिन कई बसों का संचालन रहेगा बंद, आज भी रहेगी भीड़ 

holi festival, trains, buses, crowded passengers, online ticket booking closed
X
होली त्यौहार पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़
होली को लेकर रायपुर से जाने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है। अधिक वेटिंग वाली ट्रेनों का ऑनलाइन टिकट दोपहर में रेलवे को बुकिंग बंद करनी पड़ी।

रायपुर। होली को लेकर रायपुर से जाने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की बड़ी भीड़ है। बुधवार को रवाना हुई ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग 100 से अधिक रही। अधिक वेटिंग वाली ट्रेनों का ऑनलाइन टिकट दोपहर में रेलवे को बुकिंग बंद करनी पड़ी। ट्रेन के सभी कोच में मेले जैसी भीड़ देखने को मिली। ट्रेनों में कन्फर्म व वेटिंग यात्रियों की संख्या समान रही। हरिभूमि ने लंबी दूरी की ट्रेनों का जायजा लिया। जनरल कोच में 50 से अधिक यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा। जनरल बोगी में गमछे और चादर का झूला बनाकर उसमें सफर कर रहे हैं।

दो बर्थ के बीच की फर्श की खाली जगह को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। जिन्हें वहां जगह मिल रही है, वे वहीं चादर बिछाकर लेट जा रहे हैं। रायपुर से गुजरने वाली दस से अधिक ट्रेनों के जनरल कोच में जबरदस्त भीड़ बढ़ी है। मुंबई-हावड़ा रूट की अधिकतर ट्रेनों के साथ सिकंदराबाद-दरभंगा, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक, दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति, पुरी-अजमेर के जनरल डिब्बे में पैर रखने की जगह नहीं रही।

स्लीपर और एसी कोच में रही ठसाठस भीड़

रायपुर से दिल्ली रोजाना 2 हजार से अधिक लोग ट्रेन में सफर करते हैं। दिन में 5 ट्रेन होने के बावजूद ट्रेनों में वेटिंग सूची 100 के पार ही होती है। बुधवार को समता एक्सप्रेस के स्लीपर, जनरल और एसी कोच में भी ठसाठस भीड़ रही। कन्फर्म टिकट के यात्रियों को भी अपनी सीट में पहुंचने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

होली में कई बसें रहेंगी बंद

ट्रेनों के साथ बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ चुकी है। बस में तीन से चार घंटे का सफर यात्रियों को भारी पड़ रहा है। होली के दिन लंबी दूरी की बसों का संचालन शुरू रहेगा, लेकिन कई लोकल बस बंद रहेगी। इस वजह से बुधवार को बसों में यात्रियों की संख्या अधिक रही। जिस जगहों पर ट्रेन की सुविधा नहीं है उस रूट की बसों में यात्रियों को बैठने की भी जगह नहीं मिली। रायपुर से कसडोल, सरायपाली, पिथौरा, कांकेर समेत बलौदाबाजर जाने वाली कई बसों में भीड़ रही।

फिक्स पाइंट लगाकर की जाएगी जांच

शहर के प्रमुख चौराहों के साथ संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पाइंट लगाकर जांच करने की बात कही है। इसके साथ ही जहां फिक्स पाइंट लगे होंगे, वहां नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की बीथ एनालाइजर से जांच की जाएगी। शराब के नशे में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story