शहीद का सम्मान : जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने सिपाही की शहादत पर अर्पित की श्रद्धांजलि 

जम्मू कश्मीर ऑपरेशन के वीर योद्धा सिपाही बलराम ध्रुव के शहादत दिवस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर और पूर्व सैनिक उनके घर पहुंचे। उन्होंने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वीर सपूत साल 2000 में भारतीय थल सेना के बिहार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वे चतुर्थ राष्ट्रीय राइफल्स (डेल्टा फोर्स) ऑपरेशन रक्षक में पदस्थापना के दौरान 26 मार्च 2003 को आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके इस अदम्य साहस और कर्तव्य परायणता के कारण गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2004 को मरणोपरांत सेवा मेडल (वीरता) से अलंकृत किया गया था।

वे ग्राम और पोस्ट भीडरी, तहसील जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ के निवासी थे। आज उनकी शहादत दिवस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर, कैप्टन अनिल कुमार शर्मा (भारतीय नौसेना) उनकी टीम और पूर्व सैनिकों ने उनके गांव जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके माता-पिता को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story