नियुक्ति : डॉ. रवि उद्यानिकी विवि के नए कुलपति 

Mahatma Gandhi Horticulture and Forestry University,    Dr. Ravi R. Saxena, Vice Chancellor, Raipur
X
महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विवि
डॉ. रवि आर.सक्सेना महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विवि के नए कुलपति होंगे। गुरुवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई।

रायपुर। डॉ. रवि आर.सक्सेना महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विवि के नए कुलपति होंगे। गुरुवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका द्वारा महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 की धारा 14 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डॉ. रवि रत्न सक्सेना को दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। वे इंदिरा गांधी कृषि विवि में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं। इसके अलावा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान सेवा निदेशालय में एसोसिएट निदेशक भी हैं।

Mahatma Gandhi Horticulture and Forestry University,    Dr. Ravi R. Saxena, Vice Chancellor, Raipur,
डॉ. रवि आर.सक्सेना

तीन दशकों से अध्यापन कार्य

डॉ. सक्सेना पिछले तीन दशकों से भी अधिक समय से अध्यापन कार्य में हैं। उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रतिष्ठित नॉर्मन बोरलॉग फेलोशिप (2007) से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व 2001 में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान फिलीपींस द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय फेलोशिप प्रदान किया जा चुका है। ई-गवर्नेस के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा कई पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं। एआई-संचालित स्मार्ट खेती समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेस गोल्ड अवॉर्ड (2023) और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रबंधन सूचना प्रणाली विकसित करने के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सिल्वर अवॉर्ड (2016) शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story