घर पर गिरा पीपल पेड़ : बाल- बाल बची 6 लोगों की जान, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

आशीष गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा बतौली क्षेत्र में अंधड़ तूफान से विशालकाय पीपल का पेड़ घर पर गिर गया। इस दौरान घर के अंदर मौजूद 6 लोगों की जान बाल- बाल बची। वहीं घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण गरीब परिवार के ऊपर मुसीबत आ पड़ी है। परिवार ने दुःख की घड़ी में प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
बतौली क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश के साथ तेज हवा ,बिजली की गरज चमक और ओले भी गिरे है। शुक्रवार को ग्राम तेलाईधार में नाश्रित एक्का अपने परिवार के 5 सदस्यों पत्नी ज्योत्सना एक्का ,बच्चे प्रज्ञा, अयांश, प्रिंस, ऐसा, के साथ घर पर मजूद थे। इसी दौरान तेज आंधी तूफान शुरू हो गई जिसके चलते सालों पुराना पीपल का पेड़ घर के ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि, इस दौरान किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं हादसे में परिवार की जान बाल- बाल बची।
बतौली। अंधड़ तूफान बारिश के चलते पीपल पेड़ घर के ऊपर गिर जाने के चलते घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। @ChhattisgarhCMO #Chhattisgarh pic.twitter.com/66zr8PRZPG
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 12, 2025
घर को पहुंचा नुकसान
पेड़ के गिरने से सदस्य तो बच गए लेकिन घर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। घर में पानी भी भर गया है, जिसके चलते परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हादसे वाले दिन भी परिवार की रात भूखे- प्यासे खुले आसमान में बीती। घर के क्षतिग्रस्त होने के चलते परिवार के ऊपर मुसीबत टूट पड़ी है। गरीब परिवार को तत्काल में घर की मरम्मत करने में सक्षम नहीं है।
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
घटना की सूचना ग्राम सरपंच को दे दी गई। वहीं हादसे के बाद इतने बड़े विशालकाय पेड़ को अभी तक नहीं हटाया गया है। फिलहाल परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है कि, उनके लिए भोजन की व्यवस्था करे। साथ ही घर के मरम्मत कराने की भी अपील की है। संबंध में बतौली तहसीलदार तारा सिदार ने कहा कि, तत्काल मौके पर हल्का पटवारी को भेजा जा रहा है। परिवार को पूरी सहायता प्रदान की जाएगी उन्हें मकान क्षतिग्रस्त का प्रकरण तैयार कर राहत राशि दिया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS