घर में लगी भीषण आग : पूरा सामान जलकर हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मकान में भीषण आग लग गई। जिससे घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की घटना के समय परिवार के सदस्य घर में ही थे। सभी ने समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बलौदाबाजार में एक मकान में भीषण आग लगने से घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #fire pic.twitter.com/P0CXW4aOB9
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 6, 2024
दरअसल, ग्राम खैरघटा में एक मकान में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। जिससे घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इसे भी पढ़ें...पूर्व सरपंचों की हत्या, नक्सलियों की बौखलाहट : सीएम साय बोले- हम नक्सलवाद खत्म करने की ओर बढ़ रहे

आगजनी से गरीब परिवार पर आई संकट
इस आगजनी की घटना के बाद परिवार के सामने रहने एवं खाने का संकट पैदा हो गया है। परिवार बेहद ही गरीब है घर का मुखिया मजदूरी करता है। वहीं उसकी पत्नी दूसरों के घरों में सफाई करने का काम करती है। आगजनी की इस घटना के बाद प्रशासन की तरफ से अभी तक उनके परिवार को कोई मदद नहीं मिल पाई है। ना ही कोई अधिकारी अभी तक इनके घर पहुंचा है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS