दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पांच आरोपियों ने मामूली विवाद को लेकर एक छात्र की हत्या कर दी थी। इस मामले में नगर निगम ने कार्रवाई कर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया है। तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू होने से पहले हत्या में शामिल आरोपियों के परिजन घर पर बुलडोजर न चलाने की गुहार लगते रहे, लेकिन उनकी गुहार को अनदेखी कर घर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, निगम ने पटवारी और आरआई की रिपोर्ट के आधार पर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। इस मौके पर सीएसपी आशीष चन्द्राकर, तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाई समेत थाना प्रभारी और निगम का अमला मौजूद रहा।
ये पांच आरोपी पकड़े गए हैं
बता दें कि, बीते माह 20 जनवरी की रात बारहवीं के छात्र शिवम साव की पांच आरोपियों ने मामूली विवाद पर चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। मामले में पुलिस ने चंद्रेश प्रजापति, अनिकेत चौहान, सुमित चौहान, अनीश खान, राहुल प्रजापति को गिरफ्तार किया है। वहीं अब कैम्प के मिलन चौक स्थित आरोपियों के अवैध निर्माणों पर निगम ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है।
राजधानी के मरीन ड्राइव में कार ने युवक की ली जान
वहीं सोमवार की सुबह राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में एक तेज रफ्तार कार ने युवा कारोबारी को रौंद दिया। हादसे में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। आरोपी कार चालक कार लेकर घटनास्थल से फरार हो गया है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मरीन ड्राइव में मृतक कारोबारी तड़के अपनी कार खड़ी कर चाय दुकान जाने के लिए सड़क क्रास कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे चपेट में ले लिया. दर्दनाक सड़क हादसे में युवा ट्रेवल्स कारोबारी ईश्वर पिल्ले की मौके पर ही मौत हो गई. तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश कर रही है