आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक साथ कई घरों में चोरी की घटना सामने आई है। वारदात 15 अगस्त की रात की बताई जा रहीं है। कर्मचारियों के छुट्टी में बाहर होने का फायदा उठाकर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया है।
यह पूरा मामला शासकीय आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी का है जहाँ पर 15 अगस्त की रात एक साथ कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल जिन तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया है वो सभी शासकीय कर्मचारियों के घर हैं जो सप्ताह भर की छुट्टियों पर बाहर हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवारों के बाहर होने के कारण अब तक थाने में रिपोर्ट नही लिखाई गई।
चोरों की तलाश जारी
जिस हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चोरी हुई है वहां पुलिस के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी निवास करते हैं। ऐसे में जिस तरह से एकसाथ चोरों ने अधिकारी कालोनी को निशाना बनाया है। पुलिस की गश्त की कलह खुल गयी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि, जिन तीन घरों में चोरियां हुई हैं। वो सभी शासकीय कर्मचारियों के घर हैं, उनसे फोन के माध्यम से बातचीत हुई है। फिलहाल पुलिस के द्वारा साइबर टीम, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच की किया गया है। वहीं इस घटना में बाहरी गिरोह द्वारा चोरी की आशंका है। वहीं फ़िलहाल पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।