कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पिपरिया कॉलेज के पीछे गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया। इसके बाद 112 की मदद से उसे खेत से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां पर घायल का इलाज जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा के पिपरिया कॉलेज के पीछे गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने की कोशिश में चंद्रिका साहू आग की लपटों में बुरी तरह से झुलस गया। वहीं गांव वालों ने 112 की टीम को बुलाकर कड़ी मशक्कत कर उसे वहां से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

हर साल लगती है खेतों में आग, काबू पाने की कोई व्यवस्था नहीं

उल्लेखनीय है कि, कवर्धा में भोरमदेव शक्कर कारखाना है। वहां पर हर साल भारी मात्रा में सुगर प्रोडक्शन होता है। इस वजह से कई एकड़ जमीन पर गन्ने की खेती की जाती है। बढ़ती गर्मी के साथ ही हर साल कई खेत आग की भेंट चढ़ जाती हैं। बावजूद इसके आग पर त्वरित काबू पाने के लिए वहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है।  ​​​​