रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, पति ने दूसरी मंजिल की बालकनी से पत्नी को धक्का दे दिया। बालकनी से गिरने के कारण पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पत्नी को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज जारी है। यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है। 

दरअसल, सुनील जनबंधु पत्नी सोना जनबंधु के मोबाइल चलाने से नाराज था जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद पति ने दूसरी मंजिल की बालकनी से पत्नी को धक्का दे दिया। इससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है। आरोपी पति सुनील जनबंधु सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

मालिक से विवाद के बाद ड्राइवर ने लगाई कार में आग 

वहीं रायपुर में ही हार्डवेयर कारोबारी और उसके ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, ड्राइवर अपने मालिक हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल की दुकान पर पहुंचकर कारोबारी और उसके बेटे से मारपीट की। इसके बाद उनके कार को भी डिवाइडर पर चढ़ा दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया।