18 नक्सलियों की शिनाख्त : 53 लाख का था ईनाम, शहीद को विदाई देने के बाद बोले आईजी- व्यर्थ नहीं जाएगा राजू का बलिदान

encounter, Naxalites, security forces, Bijapur News, chhattisgarh news  
X
बरामद किए गए हथियारों का निरीक्षण करते हुए अधिकारी
छत्तीसगढ़ के अंड्री इलाके में गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय बीजापुर लाए गए। वहीं शहीद जवान को अंतिम विदाई दी गई। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के अंड्री इलाके में गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय बीजापुर लाए गए। बस्तर आईजी, डीआईजी और एसपी निरीक्षण कर रहे हैं। 26 में से 18 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। बताया जा रहा है कि, उनपर 53 लाख का इनाम था। वहीं मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को ससम्मान अंतिम विदाई दी गई।

बीजापुर जिले के अंड्री इलाके में गुरुवार को भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया। सभी के शवों को जिला मुख्यालय बीजापुर लाया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं। अब तक 26 में से 18 शवों की पहचान हो चुकी है। बताया जा रहा है कि, उनपर 53 लाख का इनाम था। पुलिस अधिकारी बरामद किए गए अत्याधुनिक हथियारों का भी निरीक्षण कर रहे हैं।

शहीद जवान को दी गई अंतिम सलामी

वहीं मुठभेड़ में शहीद हुए जवान राजू ओयामी को अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा- शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास पॉलिसी से प्रभावित होकर राजू ओयामी ने साल 2020 में समर्पण किया था।

Last salute given to martyr soldier Raju Oyami
शहीद जवान राजू ओयामी को दी गई अंतिम सलामी

व्यर्थ नहीं जाएगा राजू का सर्वोच्च बलिदान – आईजी सुंदरराज पी

इसके बाद से जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एंटी नक्सल ऑपरेशन में हिस्सा ले रहा था। राजू की शहादत को हम याद रखेंगे। किसी भी हाल में सर्वोच्च बलिदान को व्यर्थ नहीं होने देंगे। फोर्स शांति, विकास और सुरक्षा के फार्मूले पर अमल करते हुए लगातार आगे बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि, शहीद जवान राजू ओयामी का परिवार नक्सली इलाके में रह रहा है। उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story