IED ब्लास्ट :  3 नक्सली गिरफ्तार, कब्जे से 3 किलो की IED, प्रेशर बम और विस्फोटक बरामद

IED blast, 3 Naxalites arrested, explosives recovered, Dantewada, chhattisgarh news 
X
गिरफ्तार नक्सली
IED ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से विस्फोटक सामान बरामद किया गया। 

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। आईईडी ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली DKMS अध्यक्ष कोवासी देवा और पाण्डू मुचाकी(ककाड़ी पंचायत CNM सदस्य) और जोगा कवासी को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तीनों नक्सलियों के कब्जे से 3 किलो वजनी एक कमांड आईईडी बम, प्रेशर आईईडी बम, डेटोनेटर वायर और विस्फोटक सामान बरामद किया गया है। DRG,CAF,बस्तर फाइटर्स और अरनपुर थाना के जवानो ने मिलकर संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया था।

आईईडी की चपेट में आए थे जवान, दो घायल

वहीं एक दिन पहले 20 दिसंबर, शुक्रवार को नारायणपुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों करतूत सामने आई है। आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

इसे भी पढ़ें : पूवर्ती में नक्सल हिमायती : राशन कार्डों में 900 नाम लेकिन गांव में मिले केवल 150, बाकी गायब

कच्चापाल में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे थे जवान

कच्चापाल में दो दिन पहले ही नया कैंप खोला गया है। डीआरजी जवान यहां पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इसी दौरान वे नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। ब्लास्ट में दो जवान घासीराम मांझी और जनक पटेल घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल फोर्स एरिया में सर्चिंग कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story