IED ब्लास्ट : चपेट में आने से घायल हुआ जवान, बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर

बीजापुर जिले में IED की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। ;

Update:2025-02-15 15:08 IST
प्रतीकात्मक चित्रIED blast, Jawan injured, area domination, security forces, naxali, Bijapur news, chhattisgarh news 
  • whatsapp icon

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवान को रायपुर रिफर किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नम्बी से कोबरा 202 की टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। इस दौरान वे नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। ब्लास्ट में कोबरा 202 के आरक्षक अरूण कुमार यादव घायल हो गए। 

घायल जवान रायपुर रिफर 

उनके साथियों ने उन्हें घटनास्थल से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताला बीजापुर लेकर गए। वहां से घायल जवान को रायपुर रिफर किया गया है। जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

Similar News