गंगालूर क्षेत्र में IED ब्लास्ट : गश्त पर निकली सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम आई चपेट में, तीन जवान घायल

IED blast, Three soldiers injured, Bijapur, Anti naxal operation, security force, naxalites, chhattisgarh news 
X
प्रतीकात्मक चित्र
बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में तीन जवान घायल हो गए। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में तीन जवान घायल हो गए। जवानों का प्राथमिक उपचार जारी है। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, जवानों की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी। इस दौरान गंगालूर थाना क्षेत्रान्तर्गत जवान आईईटी की चपेट में आ गए। स्पाइक इंजरी के कारण उन्हें चोट आई है। उपचार के बाद जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

नक्सलियों ने की ग्रामीणों की हत्या

वहीं बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर दो ग्रामीणों राजू कारम और मुन्ना माडवी को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाया। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बुड़गी चेरु की है।

कुछ दिन पहले भी की थी एक ग्रामीण की हत्या

उल्लेखनीय है कि, बीजापुर में ही 26 जनवरी की रात नक्सली ग्राम केशामुंडी में एक ग्रामीण भदरू सोढ़ी, पिता हिडमा (41) के घर पर घुस गए। उन्होंने बड़ी ही बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार कर भदरू सोढ़ी की हत्या कर दी। मौके पर से नक्सली संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है, जिसमें नक्सलियों ने भदरू सोढ़ी पर गद्दारी का आरोप लगाया है और लिखा है कि, वह सलवा जुड़ूम में काम करता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story