देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले की पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पोरथ गांव के महानदी टापू से ओडिशा में बने 420 ली. कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। जब्त शराब की कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए कच्ची महुआ शराब को मकर संक्रांति मेले में खपाने की तैयारी थी।  लेकिन मौके पर पहुंची सरिया पुलिस ने शराब कोचिया के तैयारियों पर पानी फेर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  

अवैध शराब की फैक्ट्रियों पर छापा 

वहीं बीते सप्ताह सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में आबकारी विभाग की टीम ने तीन भट्ठियों में छापा मार की कार्रवाई की थी। इस दौरान बड़ी मात्रा में कच्ची शराब की खेप बरामद की गई थी। जिसकी कीमत लाखों रुपये में बताई गई थी। वहीं आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। 

इसे भी पढ़ें....होटल और ढाबों पर रेड : देर रात बैठकर छलका रहे थे जाम, शराब परोसने वालों पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा

जब्त लाहन को किया गया नष्ट

आबकारी उप निरीक्षक विपिन पाठक ने बताया था कि, छिरचुवा सबरिया डेरा गांव से बाहर नाले के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बन रही थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद एक्शन लेते हुए तीन फैक्ट्रियों पर छापा मार कार्रवाई किया गया था। इस दौरान टीम को शराब बनाने के लिए चढ़ी हुई तीन भट्ठियां मिली। जिसमें शराब बनाया जा रहा था। टीम ने 3 हजार किलोग्राम महुआ लाहन को जब्त कर नष्ट किया था। वहीं मौके से ही वहीं मौके से 160 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया था।