मुकेश बैस -जांजगीर- चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले में खनिज विभाग की टीम ने छापा मार की कार्यवाही की है। इस दौरान मौके से 1 JCB मशीन, 1 हाइवा और 1 ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में सुपुर्द किया गया है। शिवरीनारायण में लम्बे समय से रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत आ रही थी। वहीं खनिज विभाग की कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

मौके से जब्त हुए वाहन

रेत माफियाओं पर शिकंजा 

वहीं शुक्रवार को सीतापुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्यवाही की गई। नदी से अवैध रेत का परिवहन करने वाले चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था। रेत माफिया बिना किसी अनुमति के धड़ल्ले से अवैध खनन कर नदी को खोखला कर रहे थे। वहीं इस कार्यवाही के बाद से तस्करों के बीच हडकंप मचा हुआ है। पूरा मामला विकासखंड मैनपाट के तराई गांव हर्रामार का था। तस्कर मांड नदी से रेत का अवैध खनन कर उसे पड़ोसी जिला जशपुर के पत्थलगांव समेत आसपास के क्षेत्रों में खपा थे। वहीं कार्यवाही न होने के कारण रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिसके कारण रेत का अवैध खनन बेखौफ रूप से जारी था। 

इसे भी पढ़ें....ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर : बाल- बाल बचे छात्र, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा 

धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत परिवहन 

अवैध रेत खनन के कारण शासन को राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं इस मामले की खबर नायब तहसीलदार राजापुर को लगी तो वे दलबल समेत मांड नदी पहुँचे। नदी में रेत तस्कर अवैध रूप से रेत खनन कर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन किया जा रहा थे। इस दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने तस्करों से नदी से रेत खनन और परिवहन संबंधित दस्तावेज की मांग की। लेकिन रेत तस्कर अधिकारी के समक्ष किसी तरह का वैध दस्तावेज पेश नही कर पाए।

चार ट्रैक्टरों किया गया जब्त 

नायब तहसीलदार ने अवैध रेत खनन और परिवहन के मामले में रेत से भरे चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए इन सभी जब्त किए गए ट्रैक्टरों को थाने के सुपुर्द कर दिया था।