2024 election results : छत्तीसगढ़ में 4 सीटों पर भाजपा और एक पर कांग्रेस आगे

छत्तीसगढ़ में 11 सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान भी मिलने शुरू हो गए हैं।;

By :  Ck Shukla
Update:2024-06-04 08:34 IST
बैलेट पेपर खोलते हुए मतगणनाकर्मीCounting staff opening ballot papers
  • whatsapp icon

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना मंगलवार 4 जून की सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना शुरू हो गई। सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों के साथ मतगणना शुरू हुई। 8.30 बजे से होगी EVM से मतगणना की शुरुआत होगी। बैलेट पेपर के आंकड़े मिलने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में 4 सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस को बढ़त बताई जा रही है।

राज्य भर के 94 मतगणना हॉल में मतों की गिनती हो रही है। जिनमें 1671 माइक्रो ऑब्जर्वर भी मतगणना पर नजर रखे हुए हैं। सभी मतगणना स्थलों में तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। मतगणना स्थल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को साथ ले जाने पर प्रतिबंध है। 

रायपुर लोकसभा की गिनती दो जिलों में

रायपुर लोकसभा की वोटों की गिनती दो जिलों में चल रही है। जिसमें 7 विधानसभा के वोटों की गिनती रायपुर के मतगणना स्थल में हो रही है, वहीं 2 विधानसभा के वोटों की गिनती बलौदाबाजार में चल रही है। सभी विधानसभाओं के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। राजधानी रायपुर की लोकसभा सीट पर बृजमोहन अग्रवाल और विकास उपाध्याय के बीच सीधा मुकाबला है।

Similar News