मराठा समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण : विधायक सुनील सोनी ने कहा- हर संभव मदद करेंगे

राजधानी रायुपर के बूढापारा स्थित मराठा समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण हुआ। विधायक सुनील सोनी ने कहा कि, मराठा मित्र मंडल की हर संभव मदद की घोषणा की।;

Update: 2024-12-09 12:15 GMT
MLA Sunil Soni
विधायक सुनील सोनी ने मराठा समाज के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर के बूढापारा स्थित मराठा समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण हुआ। इसका लोकार्पण सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, सभापति विधायक प्रमोद दुबे, नगर पालिका निगम डॉ.सीमा मुकेश कंदोई, वार्ड पार्षद के द्वारा कराया गया। पंडित रमेश शर्मा द्वारा वास्तु पूजन विधि विधान के साथ अध्यक्ष के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठजन मुख्य अतिथियों के हाथों शाल ओढाकर श्री फल भेंटकर छत्रपति शिवाजी महराज का प्रतीक चिह्न  का मोमेंटो से सम्मान किया गया। 

sunil soni

अतिथियों ने कहा कि, मराठा समाज के क्रियाकलापों की एक स्वर से प्रशंसा की। वार्ड पार्षद मराठा मित्र मंडल के अध्यक्ष गुणवंतराव घाटगे द्वारा अपने स्वागत भाषण में अतिथियों के परिचयात्मक, स्वागत अभिनंदन के साथ बूढापारा स्थित मराठा बोर्डिंग भवन के अति प्राचीन होने का उल्लेख किया है। इसके पुनर्निर्माण पर विचार करने को कहा है। जिस पर नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने कहा कि, मराठा मित्र मंडल रायपुर की हर संभव मदद की घोषणा की। 

ये लोग रहे मौजूद 

वार्ड पार्षद डॉ. सीमा मुकेश कंदोई ने शुद्ध मराठी में सभा को संबोधित कर एक अपनेपन का एहसास दिलाया।  जिससे मराठा समाज के उपस्थित जन समूह बहुत प्रसन्न हुए। आई तुलजा भवानी मंदिर निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल के चंन्द शेखर आजाद वार्ड क्र.60 के पार्षद   सावित्री जयमोहन साहू भी समाज के आमंत्रण पर सभा में सहपरिवार उपस्थित होकर समाज का पूर्ण सहयोग करने की बात कही। अतिथियों का आभार प्रदर्शन लोकेश पवार युवा अध्यक्ष के द्वारा किया गया हैं। विशेष अतिथियों में मोहन राव पवार, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त, अजय काले अध्यक्ष महाराष्ट्र मंडल रायपुर उपस्थित थे। 
 

Similar News