रायपुर में आयकर का छापा : निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड

IT Raid
X
आईटी का छापा
रायपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी टीम ने छापा मारा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है।

सबसे बड़ी कार्रवाई RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर की गई है। इसके अलावा, उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के आवास और कार्यालयों पर भी दबिश दी गई है। आईटी अधिकारियों ने सुबह-सुबह दस्तावेजों की जांच शुरू की और कई महत्वपूर्ण फाइलें, डिजिटल डाटा और अन्य सामग्री जब्त किया। अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें थीं। उनकी कंपनियों से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स और ठेकों की गहन जांच की जा रही है।

IT team reached the locations of businessmen
कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची आईटी की टीम

छत्तीसगढ़ में कब, कहां आईटी ने मारा छापा

• अक्टूबर में आयकर विभाग ने रायपुर, जगदलपुर सहित प्रदेश भर के सराफा कारोबारियों के 9 ठिकानों पर दबिश दी थी। कई दिनों तक कार्रवाई चली थी। करोड़ों की टैक्स चोरी मिली थी।

• जुलाई में रायपुर में नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के घर आईटी की टीम ने कार्रवाई की थी। इसके अलावा भी कई जिलों में राइस मिलर्स के ठिकानों पर दबिश दी थी।

•साल 2023 में बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों पर आईटी ने कार्रवाई की थी। एक दिन पहले ही 50 से ज्यादा अफसरों की टीम राजधानी पहुंची थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story